Saturday, September 05, 2009

कुम्हलाई कलम बढ़ती है सहम सहम,
कागजों को देख लेती है मुंह फेर,
फिर गिराती है घूंघट लाज का और मांगती है स्याही,
दवात नहीं पड़ता काफी, भरा जाता है मर्तबान,
और
शब्द गढ़ लेते हैं ख़ुद को छान-छान.
गुमशुदा ख़बर की तलाश जारी है.

ख़बर गुम हो गई है। और किसी को मालूम नहीं कि कहाँ है. ढूँढ रहे हैं ढ़ूँढ़ने वाले, सालों से. चौराहे पे, परदे के पीछे, चाय की ग्लास में, तकिये के नीचे. हर जगह ढूँढा नहीं मिली. थाने पे रपट लिखवानी भी चाही लोगों ने. पर नहीं लिखी गई. वहाँ पहचान मांगते हैं. फोटो दिखानी होती है. जो कि है नहीं. यहीं मामला उलट गया. किसी को याद ही नहीं कैसी दिखती थी ख़बर. लंबी थी, छोटी थी, मोटी थी, कुछ याद नहीं. बस सालों से दिखी नहीं इतना पता है. कुछ बुजुर्ग बुलाये गए, तो वे कहने लगे तिरंगा फेहरा था पहली बार तो ख़बर दिखी थी हमें. क्या इतनी पुरानी थी ख़बर? बूढ़ी हो गयी थी? कहीं मर तो नहीं गयी? तभी किसी भारत के भविष्य, प्रतिभा की किसी नई उछलती किरण ने कहा- अरे टीवी ऑन कर के देखा आपने? सब एक साथ चीखे- वहीं से तो गायब है!


ख़बर के गुम हो जाने के बाद उसके कई हमशक्ल दिखे. नाम उन्होंने भी अपना ख़बर ही रखा था. धोखे में रखा उन्होंने कई साल सबको. किसी की बारात किसी के घर पहुँचना ब्रेकिंग न्यूज़ बनी. ख़बर कहलाई. चुटकुलों ने अपनी औकात बढ़ाई. शाम के स्नैक से हटकर प्राइम टाइम न्यूज़ के मेनू में जुड़े. कैमरा एजेंट बना. जासूसी उपन्यास गढ़े गए. कहा गया ख़बर है. आइटम गर्ल्स ख़ूब नाचे. देर रात जगाकर इंडिया का सेक्स ज्ञान बढ़ाया गया. रातों रात नए क्रिकेट एक्सपर्ट उपजे, हर चैनल पे उनकी फसल लहलहाई. इन सबों ने ख़बर होने का दवा किया. हेड्लाइन लिखने के लिए कवि सम्मेलन कराये गए. तालियाँ पिटी गईं. वाह वाही हुई. ख़बर को क्लोन करने की कोशिश हुई. आत्मा गायब रही. न्यूज़ चैनल्स पे इधर ये सब दिखा और और ख़बर ऊधर कोने में पड़ी अपनी बारी आने का इंतज़ार करती रही. रिमोट का बलात्कार करता दर्शक, बैचैन चैनल बदलता रह. पर ख़बर नहीं दिखी. दिखती कैसे गायब जो हो गई थी.

कुम्भ का मेला अभी काफी दूर था. पर भीड़ थी और शोर भी. गुम होने का अंदेशा तो था. सही निकला. कहा गया हम हिन्दी सुनने समझने वाले दर्शक इसके लायक ही नहीं. ये अनपढ़, काहिल और उत्तेजना पसंद लोग हैं. इन्हें सेक्स दिखाओ. इन्हें भूतिया कहानियाँ सुनाओ. साँपों के सुहागरात का दृश्य इन्हें पसंद है. इन्हें दिखाते रहो किस के किसके साथ प्रेम प्रसंग हैं. और पूरे २४ घंटे यही दिखाओ. ये बहरे हैं. इन्हें चिल्ला के बताओ. ख़बर को बुला के उसमें मसाला ठूँसा गया. दर्शकों को बदहज़मी हुई, पर टीआरपी की डिश और मीठी हुई. ख़बर एकाएक स्क्रोलर पे दिखने लगी. गौर से देखा तो अब वहाँ भी विज्ञापन थे. ख़बर गुम हो चुकी थी.

ख़बर का भी क्या गौरवशाली इतिहास था! सिविल सर्विसेस पास करने वाले सबसे पहले ख़बर को शुक्रिया कहते थे. ख़बर परिवार का एक सदस्य थी. आज जैसा नहीं था की पूरा परिवार बैठा हो और न्यूज़ चैनल आते ही लोग चैनल बदल दें. ख़बर की एक संस्कृति थी. बहस जगाती थी. असर कर जाती थी. जब ख़बर चलती थी तो कदम रूक जाते थे. रिमोट पे रखा हाथ भी थम जाता था. पत्रकार की कलम में तब स्याही हुआ करती थी मसाला नहीं. हम भी खुश थे उस ख़बर के साथ. फिर अचानक ख़बर के रोल को छोटा कर दिया गया. ख़बर “एक्स्ट्रा” बन गई. सौतेली हो गई. और फिर धीरे धीरे गायब हो गई. ख़बर उड़ा दी गई कि ख़बर की ज़रूरत ही नहीं है.

ख़बर के गुम होने कि ख़बर शायद इतनी पुरानी है कि ख़बर नहीं रह गई. इस गुमशुदा की तलाश भी सालों से जारी है. आपको अगर कहीं दिखे तो बताना.

Thursday, March 06, 2008

ख़ुद से जम के मारो ठट्ठा
तन्हाई से आज झगड़

रात के संग यूँ मौज लड़ा
दिन का चेहरा कुछ जाए उतर

सन्नाटा इतना छलनी हो
खून गिरे बस तितर बितर

अंधियारे को डाँट पिला
लौ की कर तू पकड़ धकड़

ले थाम कुदाली, ज़ोर चला
डर की खुद जाए आज कब्र

कोने में पड़ा वह झाड़ू पकड़
झालें ये हटें, कस ले ये कमर

अरे फाड़ गला, एक चीख़ जगा
घर की मकड़ी का डोले जिगर

Thursday, June 28, 2007

जब तक रहूँगा, खुद से लड़ूँगा
खुदा से भिड़ने का माद्दा नहीं है
रूक कर रास्ते में मुझसे कभी रूबरू हुआ तो करो
कागज़ पे लिखे इन अक्षरों को शायद समझ ना पाऊँ कभी
मुझे ज़रूरत है बस एक बात की
कि तुम पास रहो
तेरे बारे में लिखना बहुत चाहती थी ये कलम
बहुत ढूँढा घर में, स्याही रखने को मर्तबान ना मिला
शहर आज इतना अजनबी क्यों है
मिलता भी है पर फासला भी रखा है
हम तो हर दिन कूदते हैं दरिया में
पानी देखता हूँ, गहराई नहीं देखता
दो आंखों के सहारे टिकी एक जिन्दगी मेरी
झपकी ना अभी तो ख़ाक हो जाऊँगा
एक दिन बीता, दो दिन बीता
बीती उम्र तमाम
तेरी याद में सूरज निकला
तेरी याद में शाम

Monday, May 21, 2007

किस से कहूं मैं अपने दिल की कहानी,
सुना है हर गली तेरे आशिकों से पटी है

Wednesday, May 09, 2007

हौज़ खास के आम दिन

हर दिन ३० किलोमीटर आना और ३० किलोमीटर वापस जाना आसान काम नहीं है। नौकरी करता हूँ। दिल्ली में। बड़ा शहर है। बहुत बड़ा। रात को देर से वापस जाता हूँ, इसीलिये कभी कभी ऑफिस पहुँचने में देर हो जाती है। ये ३० किलोमीटर का लम्बा सफ़र तय करने में हर दिन ३ घंटे लगते हैं। डेढ़ घंटे तकरीबन आने के और उतने ही जाने के। एक ही सड़क पे हर रोज़। वही फ़्लाइओवर। वही टर्न। वही स्पीड ब्रेकर। कभी कभार तो वही ऑटो वाला। बोर हो जाता हूँ।
कभी पास रहे, कभी दूर रहे
तुम भी कितने मजबूर रहे

बस तेरे निशाँ का पीछा किया
हम भी दिल के मजदूर रहे

दिन भर तुमको सोचा इतना
रातों को थक के चूर रहे

ख्वाबों में तुमसे बातें कि
दिल में अरमाँ भरपूर रहे

जिससे मिला तेरा चर्चा किया
तुम ही मुझमें मशहूर रहे

बिस्तर पे सिलवट पड़े अरसा हुआ
तुम मुझसे इतने दूर रहे

Tuesday, May 08, 2007

हर दिन कुछ पन्ने पलटता हूँ

गली में बहुत दूर टूटे फूटे ईटों के बीच चित पड़ा था एक सौ का पत्ता
लगता है चौराहे कि ठेके कि दुकान देर रात तक खुली रही

शुक्र है जब भी बात करता हूँ एक नकाब ओढ़ लेता हूँ
इस शहर में नंगी आँखें पहरा देती हैं

दूर हवा में सिहरते पत्ते से मैंने सुना था
कि चौखट लाँघ कर जो पैर निकलते हैं
काली सड़कों पर आकर वो ही पाँव धूल को तरसते हैं
आज कुछ तन्हा हूँ

सहम कर रहता हूँ, देख कर चलता हूँ
दिन बहुत बीते यहाँ, पर ये शहर अब भी काटता है

चुपचाप बैठा हूँ, आसमान ताकता हूँ
दोस्त गिने बहुत हैं, पर कब कोई कुछ बाँटता है

सबसे मिल लेता हूँ, पर दूर सा रहता हूँ
दिखता नहीं कोई पास, मन ख़ाक छानता है

कोने में पड़ा हूँ, भीड़ से भागता हूँ
खुद को ढूँढा नहीं, क्यों औरों को मापता है

डर सा गया हूँ, कुछ मंत्र जापता हूँ
चेहरों के रंग बदले हैं, और ये तन काँपता है.
दिन कटते रहे

खुद को धोखों का समुन्दर भेंट कर
हवा में उछाले कुछ बोलों के आस पास खेलता रहा

दुनिया चलते चलते चाँद पे पहुँची
मैं बैठा अरमान की रोटियाँ बेलता रहा

कुछ भीतर से जला-जला, सड़ा-सड़ा सा लगा
मैं अपनी आत्मा को कौड़ियों के भाव बेचता रहा

सच के पीछे भागना, उसके साथ चलना बस में ना था
झूठ को सच मान कर, खुद को झेलता रहा

समझ ना आया मुझे दुनिया का ये दस्तूर कभी
आग की बौछारें हर तरफ, मैं पानी उडेलता रहा

जिस का जब मन आया, साथ आया और चला गया
मैं रेत को मुट्ठी में बाँध कर, खींसे निपोरता रहा

तेज आँधी के साथ कल बादल मूसलाधार बरसा
मेरा मकान ढ़ह गया, मैं ईंटें बटोरता रहा

चीथड़े इंतज़ार में कि कोई आके जोड़े
कल फिर इन्सान मर गया, मैं लाशें धकेलता रहा
जब कोई आता है तो दस्तक देना दस्तूर बनता है
बेरोकटोक आवाजाही तो कातिलों का काम है

Tuesday, January 10, 2006



This is about award season in Indian advertising.